प्राथमिक शाला स्कूल में कई महीनों से बोर खराब, बच्चों को तलाब में थाली धोने जाने हो रहे मजबूर …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
5 Min Read

कोरबा/करगीरोड (कोटा) NOW HINDUSTAN कोटा जनपद पंचायत ग्राम पंचायत चंगोरी के प्राथमिक शाला में शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण कारण प्रायमरी स्कूल के छोटे छोटे छात्र छात्राओं ने स्कूल प्रांगण में बोर खराब होने से स्कूल से लगे तलाब के पानी पीने और भोजन करके बच्चे बर्तन साफ करने के तलाब जाने के लिए मजबूर हैं, वहीं पहली कक्षा के बच्चे अज्ञानता वश भोजन करने के बाद पीने के पानी नहीं मिलने के कारण तलाब के पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं, वहीं महिनों से स्कूल प्रांगण का बोल खराब है लेकिन स्कूल के प्रधान पाठक महेश कुमार गंधर्व ने बताया कि तीन दिन से ही बोर खराब है, स्कूल के प्रधान पाठक ने अपनी ग़लती छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं जब ग्रामीणों की शिकायतों पर प्राथमिक शिक्षा स्कूल गये तो उपस्थित शिक्षक और दो शिक्षिकाओं ने अपने में मस्त मध्यान्ह भोजन करते नजरें आये, वहीं छोटे छोटे बच्चों ने दिन‌भर तलाब के किनारे खेलते हुए नजर आ रहे थे,जब कोई अज्ञात दुर्घटना या हादसे की बात कही गई तो वहीं शिक्षकों ने कुछ बातें नहीं की और ना ही बच्चों की सुरक्षा के बारें में कहा है, वहीं स्कूली बच्चों ने बताया की पीने के‌पाने के लिए भी हमें स्कूल से घर जाना पड़ता है, ऐसे में शिक्षा ग्रहण आखिर कितने बजे करेंगे गौरतलब है कि की पांच साल के छोटे छोटे बच्चों के लिए पीने का पानी शुद्ध नहीं दे पा रहे हैं,तो शिक्षा की बात ही छोड़िए,।

बिलासपुर जिले में कोटा ब्लाक के कुरदर में डायरिया गंदे पानी और गंदगी होने के कारण तेजी से फ़ैल रहा है, वहीं शिक्षा विभाग और पंचायत की अनदेखी के कारण ग्राम पंचायत चंगोरी के प्राथमिक शाला स्कूल में डायरिया को आमंत्रित कर रहे हैं, वहीं मध्यान्ह भोजन करते समय तलाब के पानी बर्तन साफ और पीने का उपयोग कर रहे हैं, वहीं हाथ और बर्तन की साफ़ के लिए कुछ नहीं है, वहीं गंदे पानी और ठीक से साफ सफाई नहीं होने के डायरिया फैल सकता है, वहीं जो शिक्षा देने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं को जानकारी होने के बाद भी बच्चों को तलाब का उपयोग करने से मना नहीं कर रहे हैं तो ऐसे डायरिया, मलेरिया, चर्म रोग फ़ैल सकता है, कोटा ब्लाक मुख्यालय से महज लगभग दो तीन किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चंगोरी प्राथमिक शाला स्कूल का निरीक्षण करने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पास समय नहीं है, वहीं ब्लाक मुख्यालय के पास होने का स्कूल का साफ, सफाई, मध्यान्ह भोजन, का स्थिति बदल हाल है,तो सुदूर ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का क्या हाल होगा, ऐसे में छोटे छोटे बच्चों के भविष्य में सर्व सुविधायुक्त होने के बाद भी नहीं दे पाना शिक्षा विभाग की बदल हाली को दर्शाता है।

प्राथमिक शाला चंगोरी में प्रधान पाठक और दो शिक्षिका मध्यान्ह भोजन खाने में मस्त थे,इधर एक रसोईया आने पर छोटे छोटे बच्चों से दाल और सब्जी बंटवाने का काम करा रहे हैं, ऐसे में बच्चे को माता पिता स्कूल पढ़ने के लिए स्कूल भेज रहे हैं,इधर प्रधान पाठक और शिक्षिका बच्चों से मध्यान्ह भोजन बंटवाने काम करा रहे हैं,।

प्रधान पाठक महेश कुमार गंधर्व ने कहा कि स्कूल प्रांगण में बोर खराब हो गया है,इसी कारण बच्चों को तलाब जाना पड़ रहा है,थाली धोने के लिए।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे कहा की मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है,और ग्राम पंचायत को बोर जल्द ही ठीक करना चाहिए,और आप के माध्यम से जानकारी हो रहा है, संबंधित प्रधान पाठक से जानकारी लेकर जल्द ही ठीक कराता हूं।

जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक को ग्राम पंचायत चंगोरी प्राथमिक शाला स्कूल में पीने के पानी और छोटे बच्चों को तलाब जाने पढ़ रहा है इस संबंध में जानकारी लेने के लिए फोन लगाया तो सहाब फोन रिसीव नहीं किया।

Share this Article

You cannot copy content of this page