डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
6 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में ‘स्वतंत्रता दिवस’ राष्ट्रीय पर्व  शैलेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य अभियंता (उत्पा.) के मुख्य आतिथ्य, संजीव कंसल की अध्यक्षता एवं श्रीमती राजेश्वरी रावत, बी.पी. पाटले अति. मुख्य अभियंताओं एवं प्रेरणा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती अल्का शर्मा, उपाध्यक्षा श्रीमती प्रियंका पाटले, अल्का कंसल, मालती जोशी, विभा करनाल,सचिव अनिता टंण्डन, सह-सचिव रंजिता कश्यप, सांस्कृतिक सचिव हेमलता गुरूपंच, सुनिता शर्मा एवं प्रेरणा महिला मण्डल के पदाधिकारी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि श्री शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय गान के पश्चात् राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ महतारी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सस्वर राजकीय गीत एवं देशभक्ति गीत के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा सैनिकों की परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री शर्मा तथा समस्त अति.मुख्य अभियंता एवं प्रेरणा महिला मंडल के अध्यक्षा श्रीमती अल्का शर्मा, उपाध्यक्षा श्रीमती प्रियंका पाटले, अल्का कंसल तथा महिला मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने मिलकर शांति के प्रतीक गुब्बारे छोंडे़। इस अवसर पर सभी अधिकारी/कर्मचारी, समस्त श्रमिक संगठन के नेता एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे।
इस शुभ अवसर पर विद्युत कंपनी के अध्यक्ष महोदय के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि श्री शर्मा के द्वारा किया गया। उन्होने कहा मुझे यह बताते खुशी हो रही है कि पावर कंपनी के लिए यह वर्ष बहुत सी उपलब्धियों से भरा रहा जैसे 1320 मेंगावाट सुपर क्रीटीकल थर्मल पावर स्टेशन की आधारशिला 29 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कारबा में रखी और वर्ष 2028 तक उत्पादन प्रारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित किया है मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे अधिकारी कर्मचारी इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार लक्ष्य को प्राप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। नये वित्तीय वर्ष में हमारे जनरेशन संयंत्रों ने नये किर्तीमान स्थापित किये है केन्द्रीय विद्युत प्राधिकारण ने पहले तिमाही में जनरेशन कंपनी को 85.71 प्रतिशत पीएलएफ के साथ सर्वाधिक विद्युत उत्पादन के मामले में पहला स्ािान प्राप्त किया है जबकि देश के स्टेट सेक्टर में 33 संयंत्रो का औसत 66.97 प्रतिशत पीएलएफ रहा । इस उपलब्धि के लिए मैं जनरेशन कंपनी की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हू।
श्री शर्मा ने अपने संयंत्र की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे गर्व है हमारे ताप विद्युत गृह को मिशन एनर्जी फाउण्डेशन नई दिल्ली, द्वारा उत्कृष्ट उर्जा दक्षता संयंत्र-कोल (स्टेट सेक्टर) वेस्टर्न रिजन वर्ग में अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान आप सभी के कर्तव्य परायणता एवं उत्कृष्ठ व सुसंस्कृत कार्यशैली का सुखद परिणाम है। उन्होने कहा विŸाीय वर्ष 2023-24 में हमारे संयंत्र का न्यूनतम तेल खपत 0.235 डस्ध्ज्ञॅभ् रहा है। श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि हम सभी को और भी उत्कृष्ट कार्य करना है जिससे हमारा यह संयंत्र नये किर्तिमान स्थापित कर सकें। 2023-24 मे आजतक सतत् विद्युत उत्पादन करते हुये 1475.756 मि.यू. विद्युत उत्पादन 91.10ः (ब्रेकिंग डाउन सहित 93.24) च्स्थ् अर्जित किया है। इस उपलब्धि के लिए कर्मियों को श्रेय देते हुये उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा यह कर्मचारियों/अधिकारियों की दक्षता को परिलक्षित करता है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यालय कीे अनुशंसा पर श्री गोवर्धन सिदार मुख्य रसायनज्ञ एवं श्री विभांशु सन्नी सिंह
अधीक्षण अभियंता को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह् से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीएसपीएम में स्थानीय स्तर पर 45 अधिकारियों/कर्मचारियों प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह् दिया गया। साथ ही 43 ठेका कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह् के साथ समृद्धि प्रोत्साहन से भी सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दो कर्मियो को संरंक्षा जागरूकता आवार्ड से भी सम्मानित किया गया साथ ही दो कर्मचारी खिलाडियों को ’’लाइफ टाईम अचिवमेंट’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। विभागीय तौर पर संयंत्र के 10 समुहों को गु्रप अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केटीपीएस/पीजीटीआई के अधिकारी कर्मचारी को भी स्थानीय स्तर पर 14 अधिकारियों/कर्मचारियों एवं विभागीय तौर पर संयंत्र के 7 समुहों को गु्रप अवार्ड से भी सम्मानित कर प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह् सामुहिक रूप से प्रदान किया गया।
मंच का संचालन आर.पी.टण्डन, सुरेश कुमार सोनी एवं नीलम शर्मा, ने संयुक्त रूप से किया तथा देवीशंकर राय ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने वरि. कल्याण अधिकारी अनिल गुप्ता, नीलम शर्मा, एस. के. डेविड, महिपाल कैवर्त, संजय गेंदरे, मुकेश खैरवार तथा राजकुमार कुमार का योगदान सराहनीय रहा।

Share this Article

You cannot copy content of this page