गेवरा व कुसमुंडा जीएम शाखा में कोयला कामगारों का सत्यापन कार्य शुरू….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  कोरबा जिलान्तर्गत एसईसीएल के गेवरा व कुसमुंडा जीएम शाखा में कोयला कामगारों के सदस्य जुट रहे हैं और सभी श्रमिक संगठन के द्वारा सत्यापन फार्म जमा किया जा रहा है। गेवरा क्षेत्र में अचानक माहौल गरमा गया था। इसी तरह कुसमुंडा में भी सत्यापन कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार श्रमिक संगठन के सदस्यों का सत्यापन कार्य एसईसीएल में 16 अगस्त से शुरू हुआ है। कुसमुंडा जीएम शाखा में 17 अगस्त को सत्यापन कार्य शुरू किया गया। इस दौरान यहां के ए.के. अंसारी, रमेश मिश्रा, सोनू पटेल, निर्मल चंद्रा, राजू सोनी, बी.डी. महंत, वीरेंद्र टंडन, मुकेश साहू, सुगना बर्मन सहित सभी चार संगठन के कार्यकर्ता सक्रिय होकर अपने-अपने सदस्यों को लाकर फार्म जमा करवा रहे थे। इसी तरह गेवरा में भी आज दूसरी दिन सत्यापन का कार्य जारी है। यहां पर रेशमलाल यादव, गोपाल यादव, दीपका उपाध्याय, प्रीतम राठौर अपने-अपने सदस्यों को लोकर फार्म जमा करवा रहे हैं। केंद्रीय कर्मशाला कोरबा में भी सत्यापन का काम 10 बजे शुरू हुआ। यहां पर दिलीप सिंह, भागवत साहू, राजेश पांडेय, राजेंद्र यादव, दादूलाल राठौर, बाबूलाल चंद्रा सक्रिय रहे। बगदेवा में भी 20 अगस्त से सत्यापन कार्य होगा। एसईकेएमसी के अशोक सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि जब से कोरबा एरिया में संदीप राय महामंत्री बनाए गए हैं तब से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। यहां के अजीत सिंह, उदेश्वर नायक, उपेन्द्र सिंह, धनीराम भी लगातार उत्साहित होकर काम कर रहे हैं। इस बार एसईकेएमसी का चौकाने वाला परिणाम रहेगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page