कमला नेहरु महाविद्यालय में एनसीसी सलेक्शन कैंप आयोजित, वन-सीजी बटालियन एनसीसी के अफसर रहे उपस्थित…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN एनसीसी देश की सेवा से  जुड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है युवा महाविद्यालय में एनसीसी से जुड़कर एक उच्च स्थान पर पहुचते है । एनसीसी के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कमला नेहरु महाविद्यालय में सलेक्शन कैंप आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के दिशा-निर्देश अनुसार आयोजित कैंप के दौरान सीनियर डिविजन के लिए 12 छात्रों व सीनियर विंग के लिए 19 छात्राओं सहित कुल 31 नए कैडेट्स का प्रथम वर्ष में चयन हुआ।
इस प्रक्रिया को संपादित कराने प्रथम छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी से पीआई स्टाफ में हवलदार नामगिल, हवलदार जगदीश, सूबेदार एसएस घोरपड़े, नायब सूबेदार जरनैल, सूबेदार मेजर दुर्गा सिंह उपस्थित रहे। महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनिता यादव ने बताया कि अब भी कुछ सीटें शेष हैं, जिनमें एनसीसी गतिविधियों के रामांच में शामिल होने का सपना देख रहे कॉलेज के विद्यार्थी संपर्क कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। चुने गए नए कैडेट्स में बीएससी, बीकॉम, बीए व बीएससी सहित प्रथम वर्ष के अन्य बैच के विद्यार्थी शामिल हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page