NOW HINDUSTAN कोरबा:- पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर कोरबा वासियों को अपनी शुभकामना संदेश भेजा है। श्री अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रति वर्ष 1 मई को भारत देश के साथ-साथ कई और देशों में मजदूर दिवस अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन अनेक देशों में सार्वजनिक अवकाश भी होता है।
श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि 1 मई के दिन मजदूर दिवस मनाने की प्रथा छत्तीसगढ़ में विशेष महत्व रखता है। कोरबा औद्योगिक नगरी होने के कारण 1 मई का महत्व कोरबा में खास महत्व रखता है। हमारी पिछली सरकार ने 1 मई के दिन बोरे बासी खाने का संदेश देकर और भी खास बना दिया था। आइए इस बार भी 1 मई को हम सब अपने अपने घरों में, दफ्तरों में बोरे बासी खा कर मजदूरो का मनोबल व उत्साह को और बढ़ाते हुए मजदूर दिवस को और भी खास बनाए।
श्री अग्रवाल ने कोरबा वासियों सहित समस्त मजदूरों को मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।