NOW HINDUSTAN. कोरबा जिले के पसान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेलियामार में अन्नू ठाकुर के तालाब में उफनती लाश को देख कर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गयी। अज्ञात लाश को देख कर ग्रामीणों ने सरपंच के माध्यम से तालाब मालिक और पसान पुलिस को सूचित किया।
लाश को देख बताया जा रहा हैं की युवक करीब 24 से 25 साल का है। लाश की शिनाख्त नही हो पाई हैं। यह हत्या है या आत्महत्या इसकी पुष्टि भी अब तक नही हो पाई ।पुलिस जांच में जुटी है, पुलिस अज्ञात लाश की शिनाख्त करते हुए पूछताछ कर रही है।
