चैतमा पुलिस ने एक बाइक चोर पकड़ा….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN korba.  प्रार्थी रिटायर्ड शिक्षक बलवान सिंह निवासी  ग्राम माखनपुर चौकी चैतमा थाना पाली जिला कोरबा छ.ग. के घर दिनांक 10.08.2024 के रात चोरी गये मोटर सायकल प्लेटीना बजाज क्रमांक- सी.जी. 12- ए.टी- 1977 की पता तलाश की जा रही थी । मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्लेटीना बजाज मोटर सायकल बेचने पाली में ग्राहक की  तलाश कर रहा है।  बाहर का संदिग्ध व्यक्ति होना बताने जाने पर पुलिस द्वारा ग्राहक बनकर सम्पर्क किया गया और पकड़ कर पूछताछ करने पर माखनपुर से मोटर सायकल चोरी कर डुमरकछार के जंगल में छिपाना बताया । जिसपर गवाहो के समक्ष वाहन को जंगल से बरामद किया गया ।  आरोपी अर्जुन कुमार रजक पिता आनंद राम रजक उम्र. 27 साल साकिन ढेल्वाडीह थाना कटघोरा हाल मुकाम छिर्रा न्यायालय के पास कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.) के कब्जे से चोरी की प्लेटीना बजाज मोटर सायकल जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर जेल भेजा गया।

इस कार्य मे चौकी प्रभारी चैतमा चंद्रपाल खांण्डे हमराह प्रधान आरक्षक 235 जखारियस टोप्पो के दौरान अपराध विवेचना,

Share this Article