ग्रामीण के घर जा पहुंचा बाघ, बाहर सोया था ग्रामीण , डर का साया , ग्राम पसान-मरवाही के जंगल में विचरण कर रहा बाघ…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र ग्राम पंचायत पंडरीपानी के पहाड़पारा में जंगल में विचरण कर रहा बाघ रात्रि पहर अचानक एक ग्रामीण के घर तक जा पहुंचा।ग्रामीण अपने घर की परछी में सोया हुआ था। ग्रामीण दिलीप लकड़ा का जैसे ही बाघ से आमना-सामना हुआ, उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। लेकिन उसने सूझबूझ का परिचय दिया और बाघ को वापस लौटना पड़ा। तब जाकर ग्रामीण दिलीप लकड़ा की जान में जान आई और वह अपनी व परिवार की जान की रक्षा कर सका।

बताया जा रहा हैं की दूसरी तरफ वन कर्मियों द्वारा सभी ग्रामवासियों को सूचित किया जा रहा है कि एक बाघ का आगमन कोरबा वनमंडल में हो चुका हैं, इसलिए ग्रामीण अनावश्यक जंगल की ओर न जाएं। जानकारी के अनुसार बाघ की पहुंच फिलहाल मार्ग कोदवरिया, तुलसीठीहाई, (सेन्हा) टांगीयामार (लोकड़हा) बताया जा रहा है। अपुस्ट जानकारी के अनुसार ग्राम पसान के पास ग्राम पंचायत पंडरीपानी के पहाड़पारा में विगत रात्रि बाघ की दस्तक का राजू ओट्टी (सरपंच) के द्वारा बनाया गया वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीण दिलीप लकड़ा के घर पर रात में बाघ ने दस्तक दी। उसके पंजे के निशान भी दिख रहे हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page