NOW HINDUSTAN. Korba. तीन दिवसीय कोल इंडिया अंतरक्षेत्रीय बॉलीबॉल का आयोजन कोरबा क्षेत्र में किया गया। फाइनल मैच कोरबा क्षेत्र एवं हसदेव क्षेत्र के मध्य खेला गया, जिसमें कोरबा क्षेत्र ने 3-1 से विजय दर्ज की। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोरबा एरिया के महाप्रबंधक थे। उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। व्यक्तिगत पुरस्कार में बेस्ट स्मैशर सुमित राय, बेस्ट बूस्टर ज्ञानेश तिरुपंकर, ऑल राउंडर सियाराम बंजारे एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट संजय सिंह रहे। कोरबा क्षेत्र वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हमेशा अपनी जीत दर्ज करते आ रहा है। कोरबा टीम के कप्तान संजय सिंह हमेशा टीम के सदस्य रहे जिन्हें महाप्रबंधक ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही अखिल भारतीय एथेलेटिक्स टूर्नामेंट में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने पर अनीमा कुजुर को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कंपनी संचालन समिति के सदस्य, कंपनी कल्याण समिति, कंपनी सुरक्षा समिति, सिस्टा, कॉन्सिल एवं ओबीसी संगठन के पदाधिकारी के साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 15 क्षेत्रों से आए 160 प्रतिभागी ने भाग लिया। नेशनल रेफरी राजेश्वर सिंह एवं रमेश बहादुर सिंह की टीम ने निर्णायक का दायित्व निभाया।