NOW HINDUSTAN. कोरबा शहर शिवाजी नगर के ईडब्लूएस कॉलोनी मे निवासरत अनमोल विश्वकर्मा ने परिवार सहित जिले का मान बढ़ाया हैं। बताया जा रहा हैं की उन्होंने आईआईटी धनबाद से जियो फिजिक्स से पढाई कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इतना ही नहीं उनका कॉलेज कैम्पस मे ही एक मल्टी नेशनल कंपनी एक्सोन मे एक अच्छे पैकेज के साथ चयन हो गया है जिसमे वो भू-वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हुए हैं।
अनमोल विश्वकर्मा की माँ शीला विश्वकर्मा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शिक्षिका व पिता किशन विश्वकर्मा एक कम्पनी मे सेल्समैन का काम करते है। पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा के भाई लगते है। परिवार के सदस्यों सहित रिश्तेदार, मित्र सबने इस उपलब्धि के लिये उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।