लोक पारंपरिक छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य रूप से गेवरा दीपका में हुआ संपन्न……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा के दीपका में राउत नाचा, सुवा, पंथी, कर्मा, रेला पाटा और गेंड़ी नाचा का आयोजन गौरव पथ संघर्ष समिति और छत्तीसगढ़िया संगठनों ने लोक पारंपरिक छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम को जीवंत किया छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए गौरव पथ संघर्ष समिति, गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार और ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की लोक पारंपरिक नृत्य शैलियां, जैसे राउत नाचा, सुवा, पंथी, कर्मा, रेला पाटा, गेंड़ी नाचा धूमधाम से प्रस्तुत की गईं ।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति इस ऐतिहासिक आयोजन में कई महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गैर राजनीतिक छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संरक्षक बाबा रामगुलाम ठाकुर ऊर्जाधानी संगठन के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई छत्तीसगढ़ के चर्चित फिल्म स्टार राज साहू ने भी इस आयोजन में भाग लेकर लोगों का उत्साहवर्धन किया गया कोरबा जिले के छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अतुल दास महंत रायपुर के रूपेंद्र देवांगन दीपका के उमा गोपाल कुमार प्रेस क्लब गेवरा दीपका के सदस्य ललित महिलांगे, मितानिन संघ के अध्यक्ष अनुसूईया राठौर, छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन के अध्यक्ष संतोष चौहान ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को नई ऊंचाई प्रदान की ।

*धीरेंद्र साहू बने प्रदेश उपाध्यक्ष*

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वह घोषणा रही, जिसमें गैर राजनीतिक छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संरक्षक बाबा रामगुलाम ठाकुर ने धीरेंद्र साहू को संगठन का नया प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया धीरेंद्र साहू ने अपने क्रांतिकारी व्यक्तित्व और संघर्षशील सोच के लिए समाज में विशेष पहचान बनाई है उनकी नियुक्ति से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद है

*परंपरा और संस्कृति का संदेश*

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति के महत्व को रेखांकित किया गया बाबा रामगुलाम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा,
“छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति हमारी पहचान है हमें इसे सहेजना और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक एकता और सामाजिक उत्थान का प्रतीक है ।

*सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का उत्सव*

इस आयोजन ने छत्तीसगढ़ की परंपराओं को न केवल जीवंत किया, बल्कि समाज में एकता, जागरूकता और संघर्षशीलता का संदेश भी दिया गैर राजनीतिक छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, गौरव पथ संघर्ष समिति, और श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति, छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन, मितानिन संघ संगठन के इस प्रयास की हर ओर सराहना हो रही है
यह आयोजन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ नए प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र साहू की नियुक्ति ने संगठन को नई ऊर्जा दी है, जिससे आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की परंपरा और अधिकारों की रक्षा के लिए मजबूत प्रयास किए जाएंगे
और इस कार्य क्रम को सफल बनाने में रायपुर जिला पदाधिकारी ,कुसमुंडा खड,बालको खड,कोरबा शहर खड, दीपका खड अध्यक्ष समस्त पदाधिकारी सेनानी सहित हजारो की संखया में आमजन उपस्थित रहे ।

Share this Article

You cannot copy content of this page